Breaking News

Chhattisgarh Chunav 2023: जेपी नड्डा ने रैली में सीएम भूपेश बघेल को लेकर पूछा सवाल, जनता ने दिया ऐसा जवाब

 Chhattisgarh Chunav 2023: जेपी नड्डा ने रैली में सीएम भूपेश बघेल को लेकर पूछा सवाल, जनता ने दिया ऐसा जवाब

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर नड्डा की यह रैली थी। हालांकि, राज्य में साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार पर भी नड्डा ने निशाना साधा और साथ ही साथ मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की यहां सरकार थी तो प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा था और रमन सिंह उसे धरती पर उतार रहे थे, छतीसगढ़ तेजी से विकास कर रहा था, लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार आई यहां विकास रूक गया।

देश आत्मनिर्भरता की ओर

जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश आत्मनिर्भरता की ओर चल पड़ा है। आपको जानकर खुशी होगी कि पिछले 9 साल में देश में 54 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बने हैं। वहीं छतीसगढ़ में 1,890 किलोमीटर नेशनल हाइवे बनकर तैयार हो गया है। अभी तक देश में 23 वंदे भारत ट्रेनें चल चुकी हैं। बिलासपुर से नागपुर भी वंदे भारत ट्रेन चल रही है। उन्होंने कहा कि 70 साल में देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट्स बने थे, जबकि मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ 9 साल के अंदर 74 नए एयरपोर्ट्स तैयार कर हमने दे दिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आज गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित, युवा, महिला, किसान सबको मबजूत कर रही है। गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। आज भारत में अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी नीचे रह गई है।

महिलाओं को मिला इज्जत

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को इज्जत घर देने का काम किया। पहले महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था, शाम होने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन मोदी जी ने करीब 12 करोड़ महिलाओं को इज्जत घर बनाकर दिया। वहीं छत्तीसगढ़ में भी साढ़े 34 लाख इज्जत घर बनाकर दिए। उन्होंने कहा कि इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख बहनों को गैस का कनेक्शन दिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ में भी 35 लाख बहनों को गैस का कनेक्शन मिला है। नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत देश में 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में साढ़े 36 लाख लोगों को आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ कवर मिल रहा है।

ये भ्रष्टाचारियों के बादशाह हैं

नड्डा ने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ 70 लाख किसानों को साल में तीन बार 6000 रुपए भेजे जा रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 27 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस पर उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल विकास के कोई काम नहीं कर रहे हैं, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। ये भ्रष्टाचारियों के बादशाह हैं, यहां पूरा भ्रष्टाचार भूपेश बघेल के इशारे पर हो रहा है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!