केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्काबाजी कर रहे 66 लोगों का चालान - Shaurya Mail

Breaking News

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्काबाजी कर रहे 66 लोगों का चालान

 केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्काबाजी कर रहे 66 लोगों का चालान

उत्तराखंड(रुद्रप्रयाग),सोमवार 27 मई 2024

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्काबाजी कर रहे 66 लोगों का चालान

गौरीकुंड हाइवे पर फाटा के पास सड़क किनारे हुक्काबाजी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़कर चालान की कार्रवाई की। साथ ही युवकों ने भविष्य में ऐसा कृत्य न करने के लिए हामी भरी। पुलिस अब तक धाम में नशे का सेवन करने और हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर चुकी है।

जनपद में पुलिस आपरेशन मर्यादा अभियान चला रही है। केदारनाथ धाम के साथ ही सड़क या पैदल मार्ग पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत गश्त और भ्रमण के दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे हरियाणा के तीन युवक दीपक प्रसाद, मनोज कुमार और वंश बंसल बेफिक्र होकर हुक्के का सेवन कर रहे हैं।

चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती के नेतृत्व में पुलिस ने यहां के महत्व और उनके द्वारा किए गए गलत आचरण के बारे में बताया। इस पर युवकों ने माफी मांगते हुए ऐसा कृत्य नहीं करने की हामी भरी। पुलिस ने उनका हुक्का जब्त कर चालान की कार्रवाई की। पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत धाम परिसर के 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया रील्स और वीडियोग्राफी करने वाले कुल 100 व्यक्तियों का चालान कर 25,500 का जुर्माना वसूला। जबकि धाम क्षेत्र में नशे का सेवन करने व हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर 8,900 का जुर्माना वसूला गया है। ऐसे कृत्यों पर पुलिस की कार्रवाई निरन्तर जारी है।

पुलिस अधाक्षक डॉ. विशाखा भदाणे ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को समझाया जा रहा है कि वे मंदिर परिसर के पचास मीटर के दायरे में रील्स व वीडियोग्राफी ना करें। साथ ही साथ युवाओं को भी नशा ना करने की अपील की जा रही है। उन्होंने समझाया जा रहा है कि पवित्र धाम में आकर इस तरह का कृत्य करना सनातन धर्म का अपमान है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!