Breaking News

सावधान: मिलावटखोर सक्रिय, पुलिस ने नकली मिठाई बनाने का कारखाना पकड़ा

 सावधान: मिलावटखोर सक्रिय, पुलिस ने नकली मिठाई बनाने का कारखाना पकड़ा

सावधान: मिलावटखोर सक्रिय, पुलिस ने नकली मिठाई बनाने का कारखाना पकड़ा

रुद्रपुर। दीपावली को देखते हुए नकली मिठाई बनाने वाले मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। त्योहार में मिठाई की मांग आम दिनों की अपेक्षा बढ़ जाती है। मिलावट करने वाले इसी का फायदा उठाकर नकली मिठाई सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते हैं।

इसी को देखते हुए त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस व एसओजी सक्रिय होकर धरपकड़ करती है। इसी क्रम में रुद्रपुर में नकली मिठाई का कारखाना पकड़ा गया है। पुलिस व एसओजी के संयुक्त छापामारी में यह सफलता मिली है। टीम इस मामले में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है। रुद्रपुर के रेशमबाड़ी में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट व प्रशिक्षु सीओ सुमित पांडे की संयुक्त छापामारी में कार्रवाई कर नकली मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी। यहां पर नकली मावा, केमिकल से मिठाई बनाते हुए पकड़ा। इसके साथ ही यहां पर भारी मात्रा में मिठाई बनाने की सामग्री व मशीन बरामद किया। पुलिस व एसओजी ने कारखाने को सील कर कार्रवाई कर रहे हैं। कारखाना मूलरूप से बरेली का रेशमबाड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह राठौर का है। मौके पर पुलिस व एसओजी की टीम कार्रवाई कर रही है। इस दौरान छापे की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

 

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!