कार चोरी करने वाले दिल्ली के गिरोह का किया पर्दाफाश
कार चोरी करने वाले दिल्ली के गिरोह का किया पर्दाफाश
हरिद्वार। पुलिस ने आन डिमांड लग्ज़री कार चोरी करने वाले दिल्ली के गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने रानीपुर और ज्वालापुर से चोरी की गईं इको स्पोर्ट कारें भी बरामद की है। रोशनाबाद पुलिस कार्यालय पर दोनों घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तीन दिन पहले रानीपुर और ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही रात में दो इको स्पोर्ट गाड़ियां चोरी हो गई थी। वाहन चोरी करने वाले पुराने गिरोह की जानकारी जुटाने पर अहम सुराग एसओजी के हाथ लगे थे। जिसके बाद दोनों कोतवाली की पुलिस और एसओजी ने मिलकर वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया।
पुलिस टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनकी निशानदेही पर दोनों कार बरामद कर ली है। एसएसपी ने बताया कि संदीप और अरविंद निवासीगण मंगोलपुरी दिल्ली और सतीश निवासी अशोक नगर मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है। इनके गिरोह का मास्टरमाइंड प्रमोद निवासी मंगोलपुरी दिल्ली है। यह गिरोह आन डिमांड गाड़ियों की चोरी करता है। इसके बाद ओने पौने दामों में गाड़ियां बेच देते हैं। पकड़े गए संदीप और अरविंद रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से पहले भी वाहन चोरी में जेल जा चुके हैं। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। फरार प्रमोद की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।