Breaking News

कार सवार आरोपियों ने सीओ को कुचलने का प्रयास किया

 कार सवार आरोपियों ने सीओ को कुचलने का प्रयास किया

कार सवार आरोपियों ने सीओ को कुचलने का प्रयास किया

उत्तराखंड के रुद्रपुर में ब्याज पर लिए पैसे वापस न करने पर एक युवक को निर्वस्त्र कर नागिन डांस कराने के आरोपियों का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने कार से सीओ को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चार अभी फरार बताए जा रहे हैं।
ट्रांजिट कैंप निवासी युवक ने चिराग अग्रवाल सहित पांच लोगों पर ब्याज के रुपये की वसूली के नाम पर शारीरिक यातना देने का आरोप लगाया है। इससे संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें निर्वस्त्र युवक रोते हुए डांस करता दिख रहा है।
पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने चिराग अग्रवाल, घनश्याम बाठला, मान, गोविंद ढाली और देवराय मंडल के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में धारा 365, 323, 342, 307, 386, 147 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ अभय सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी चिराग अग्रवाल और गोविंद ढाली शहर छोड़कर दिल्ली भागने के फिराक में है। पुलिस ने रविवार शाम चार बजे नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने कार से भागने का प्रयास कर रहे आरोपी का पीछा किया। आरोप है कि कार सवार आरोपियों ने सीओ को कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने बताया कि आरोपी ने भागने के चलते यह कृत्य किया है। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है।

ब्याज के पैसे वसूलने के मामले में पीड़ित ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को जो आपबीती बताई उसमें प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।। उसने वीडियो वायरल करने का भी आरोप लगाया है जिसमें ब्याज में लिए पैसे वापस न करने पर निर्वस्त्र कर नागिन डांस कराने और मारपीट करने की बात कही है। युवक का कहना कि वह लिए हुए पैसों से ज्यादा वापस कर चुका है।
पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह दुकान चलाता है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के करण उसने रुद्रपुर निवासी कारोबारी चिराग अग्रवाल से मई 2019 में 35000 रुपये उधार लिए थे। बदले में एचडीएफसी बैंक के छह चेक भी दिए थे। युवक का कहना है कि मार्च 2020 में उसने फिर से 40000 रुपये लिए थे। बदले में कारोबारी को पांच चेक दिए थे।
युवक के अनुसार नवंबर 2020 में उसने कारोबारी से 64000 लेकर बदले में पत्नी के जेवरात और अपनी कार गिरवी रख दी थी। युवक का कहना है कि वह अब तक कारोबारी से कुल 257000 रुपये ब्याज के रूप में ले चुका है। बदले में 19 चेक, सोने के जेवर और कार गिरवी रख चुका है।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह कारोबारी को फुटकर रूप से ब्याज सहित 317300 रुपये लौटा चुका है। उसने गवाहों के सामने कारोबारी को रुपये वापस दिए है लेकिन कारोबारी 548000 रुपये की मांग कर रहा है। पीड़ित युवक का आरोप है कि कारोबारी ने उसे अपने ऑफिस में बुलाकर निर्वस्त्र कर मारपीट की और डांस कराया। साथ ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!