टिहरी जिले में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त
टिहरी जिले में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त
टिहरी गढ़वाल
उत्तराखंड टिहरी जनपद से बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है । जहां एक मैक्स वाहन पर पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर गिर गया। जिससे उसमें सवार ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन संख्या यूके07टीए-3244 हिंडोलाखाल कुंजापुरी के पास से निकली रही थी कि तभी अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर वाहन पर आ गिरा। इस दुःखद हादसे में ड्राइवर सुनील निवासी शिवपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। नीलम पत्नी विजय व उनका पांच साल का पुत्र आरव मामूली रूप से जख्मी हुआ है। इसके अलावा उनकी 10 साल की बेटी आरुषि व नौ साल की अनुष्का गंभीर रूप से घायल हुई हैं। यह घटना आज प्रातः घटित हुई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वाहन में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल हुए दो बच्चों को एम्स के लिए रेफर किया गया है।