रुद्रपुर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के अनुपालन में दिव्यांगजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु थारू राजकीय इण्टर काॅलेज, खटीमा में कैम्प लगाकर दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया गया। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कैम्प में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन कैम्प का संचालन स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, डीडीआरसी ऊधम सिंह नगर और स्पार्कमिण्डा फाउण्डेशन रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर के आपसी सहयोग से किया गया। शिविर में 42 दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया गया। उन्होने बताया कि आवश्यकतानुसार भविष्य में भी दिव्यांगजनों के लिए टीकाकरण अभियान जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके।