कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आश्वासन दिया है कि राशन की दुकान की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा
पार्षद श्रीमती सविता सोनकर ने राशन कार्ड सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जानकारी कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य को उनके आवास पर जाकर लिखित में जानकारी दी बताया है कि वार्ड नंबर 17 एवं 18 क्षेत्र के लोगों का राशन कार्ड कैलाश चंद अग्रवाल की दुकान का बना हुआ था और कई वर्षों से समय से राशन मिल रहा था कैलाश चंद की तबियत ठीक नहीं चल रही थी इसलिए इनकी दुकान रवि शर्मा की दुकान पर शिफ्ट कर दी गई नवंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक लगभग 6 महीने से लोगों को समय से राशन मिल रहा था किसी को कोई परेशानी नहीं थी पार्षद श्रीमती सविता सोनकर का कहना है जब लोगों को समय से राशन मिल रहा है तो दूसरी दुकान पर राशन कार्ड शिफ्ट क्यों किया गया पहले से दो दुकान राजेंद्र अग्रवाल की दुकान पर शिफ्ट हो रखी है और तीसरी दुकान फिर शिफ्ट कर रहे हैं छेत्र के लोगों को समय से राशन नहीं दे पा रहा है पार्षद सविता सोनकर का कहना है की लोगो को राजेंद्र अग्रवाल की दुकान से अगर राशन लेना होता तो अपना राशन कार्ड दूसरी जगह पर क्यों शिफ्ट करवाते लोगो का कहना है कि समय से राशन नहीं देता और राशन भी गंदा देता है जब इसकी शिकायत कई बार जिला पूर्ति कार्यालय में कहीं मगर इसके खिलाफ कोई भी उचित कार्रवाई नहीं होती क्षेत्र के लोगों की शिकायत है तो जबरदस्ती राशन कार्ड राजेंद्र अग्रवाल की दुकान पर क्यों शिफ्ट किया जा रहा है सविता सोनकर का कहना है कि मई 2023 जून 2023 दो महीनों का राशन छेत्र के लोगों ने दुकान से नहीं उठाया है जब लोग इसकी दुकान से राशन लेना नहीं चाहते हैं तो राजेंदर अग्रवाल की दुकान से राशन दो महीना का उठाकर रवि शर्मा की दुकान पर शिफ्ट किया जाए ताकि समय से लोग अपना राशन ले सकें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा पार्षद सविता सोनकर ने कहा है कि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों के सात मंत्री जी का घेराव क्या जाएगा