Breaking News

आपदा से क्षतिग्रस्त हुआ भवन, प्रशासन से मुआवजे की मांग

 आपदा से क्षतिग्रस्त हुआ भवन, प्रशासन से मुआवजे की मांग

गोपेश्वर, चमोली जिले के आपदा प्रभावित जैसाल गांव की त्रिलोचना देवी ने क्षतिग्रस्त हुए अपने भवन को लेकर जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। त्रिलोचना देवी दिव्यांग हैं. बीते 13 अगस्त को आई आपदा में उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था। त्रिलोचना देवी ने शुक्रवार को चमोली जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

त्रिलोचना देवी कहा कि 13 अगस्त को हुई अतिवृष्टि के कारण उनका आवासीय भवन, कीचन, बाथरूम आदि सभी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। साथ ही घर में रखे खाने-पीने के सामान के साथ रहने और पहने के कपड़े तक नष्ट हो गये हैं इससे उनके सामने रहने का संकट पैदा हो गया है। साथ ही दिव्यांग होने के कारण परिवार का भरण पोषण भी बमुश्किल से हो पाता है. ऐसी दशा में अभी तक उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है उन्होंने कहा कि राहत के नाम प्रशासन की ओर से पांच हजार रुपये की धनराशि दी गई है जबकि उनका लाखों का नुकसान हुआ है, उन्होंने प्रशासन से उनकी क्षति का आंकलन करते हुए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!