Breaking News

ज्वालापुर में भरभरा कर गिरी इमारत, चोटिल होने से बचे कई लोग

 ज्वालापुर में भरभरा कर गिरी इमारत, चोटिल होने से बचे कई लोग

हरिद्वार , प्रदेश भर में बारिश का कहर जारी है. इस कहर में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, पहाड़ दरक रहे हैं और नदियां उफान पर हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला पाठकवाड़ा के गेट पर एक जर्जर इमारत बरसात के कारण भरभरा कर गिर गई। गनीमत यह रही की कोई हताहत नहीं हुआ. वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला पाठकवाड़ा के गेट पर पूर्व सभासद निखिल मेहता की पुरानी हवेली भरभरा कर गिर गई। पिछले हफ्ते भी इस इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया था। इसके बावजूद इमारत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज इमारत का एक बड़ा हिस्सा फिर से भरभरा कर गिर गया। इमारत के गिरने से कई राहगीर चोटिल होने से बच गए। इमारत के गिरने के कारण बिजली के पोल भी टूट गए।

इमारत गिरने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने यहां का दौरा किया। मोहल्ले वालों ने मांग कि मकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कारण इमारत के जर्जर होने के संबंध में मोहल्ले वालों ने उसकी मरम्मत के लिए आग्रह किया था, किन्तु मकान मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही मरम्मत करायी, जिसकी परिणति यह हुई की इमारत भरभरा कर गिर गई।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!