बॉक्सर लवलीना सेमीफाइनल में, मेडल हुआ पक्का
बॉक्सर लवलीना सेमीफाइनल में, मेडल हुआ पक्का
टोक्यो ओलंपिक में भारत का एक और पदक पक्का हो गया है। 69 किलोग्राम भार वर्ग में मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने चीनी ताइपे की निएन-चिन-चेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ ओलंपिक में भारत का दूसरा और लवलीना का कांस्य पदक तय हो गया है। अब देखना होगा की लवलीना कौंन सा पदक हासिल कर पाती हैं। लवलीना पूर्वोत्तर राज्य असम से ओलंपिक खेलों तक जाने वाली वो पहली महिला बॉक्सर हैं, वो 69 किलोग्राम वेल्टरवेट वर्ग में खेलती हैं।
लवलीना के सेमीफाइनल में पहुंचते ही उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा है ये एक बड़ा पंच है, आप हमें लगातार गौरवान्वित और भारत का झंडा ऊंचा कर रही हैं। शाबास !
वहीं पूर्व केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजूज ने भी उन्हें बधाई दी है, उन्होंने ट्वीट किया है, भारत ने दूसरे ओलंपिक पदक की पुष्टि की, लवलीना की कितनी प्यारी बॉक्सिंग है,लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच गयी है और टोक्यों ओलंपिक में स्वर्ण पदक की तलाश में है!