Breaking News

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू

 बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 15 अप्रैल 2024

उत्तराखंड की बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने सोमवार से इस यात्रा वर्ष 2024 के लिए आनलाइन पूजाओं की बुकिंग शुरू कर दी है। यह बुकिंग 15 अप्रैल से 30 जून तक के लिए शुरू की गयी है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि श्रद्धालु जनों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग आज (15 अप्रैल से 30 जून) तक के लिए शुरू की गयी है।

बदरीनाथ धाम की पूजाओं में मुख्य रूप से भगवान बदरीविशाल की ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली महाभिषेक एवं अभिषेक पूजा के अलावा वेद पाठ,गीता पाठ, विष्णु सहस्रनामावली,और सायंकालीन स्वर्ण आरती, चांदी आरती तथा शायंकालीन गीत गोविंद पाठ व भगवान बदरीविशाल की शयन आरती व दीर्घकालिक अवधि की पूजाएं शामिल हैं।

इसी तरह केदारनाथ मंदिर में षोडशोपचार पूजा-अर्चना,रुद्राभिषेक और सायंकालीन आरती सहित दीर्घकालिक पूजाएं शामिल हैं। इसके अलावा श्रद्धालु जन स्वेच्छा से उत्तराखंड डोनेशन भी कर सकते हैं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि पिछले यात्रा वर्ष 2023 में बदरीनाथ धाम में 19700 लोगों ने पूजाओं की बुकिंग करायी और केदारनाथ और 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग की और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन डोनेशन भी किया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!