रक्तदान शिविर 26 जुलाई को
रक्तदान शिविर 26 जुलाई को
नैनीताल, समाज कल्याण विभाग द्वारा आगामी 26 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे से विकास खण्ड भीमताल सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी जो स्वैच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं वे भीमताल विकास खण्ड सभागार में समय पर प्रस्तुत होवें। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ संदीप तिवारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यालयों में तैनात कर्मचारीध्अधिकारी को भी स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए अवगत करायें।