विकासखंड नारायणबगड़ के पंती में बादल फटने से भारी नुकसान - Shaurya Mail

Breaking News

विकासखंड नारायणबगड़ के पंती में बादल फटने से भारी नुकसान

 विकासखंड नारायणबगड़ के पंती में बादल फटने से भारी नुकसान

 

विकासखंड नारायणबगड़ के पंती में बादल फटने से भारी नुकसान

चमोली। विकासखंड नारायणबगड़ के पंती  में सोमवार सुबह 6:20 बजे बादल फटने से काफी नुकसान हो गया है जिसमें लगभग 2 दर्जन से अधिक छोटे बड़े वाहन मलवे तथा बोल्डर  की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

वहीं बीआरओ में काम करने वाले मजदूरों की बस्ती तबाह हो गई है यहां पर लगभग 190 मजदूर रहते थे व  मुश्किल मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई वही पंती  गांव में दर्जनों मकानों में मलवा भरने से काफी नुकसान की सूचना है वहीं बिजली तथा टेलीफोन के कई पोल  भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

कर्णप्रयाग– ग्वालदम मोटर मार्ग को भी खासा नुकसान पहुंचा है घटना की सूचना के बाद राजस्व प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!