Breaking News

काली पट्टी बांधकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

 काली पट्टी बांधकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

काली पट्टी बांधकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

 

हल्द्वानी,  महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। बुद्ध पार्क में हुए प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि भाजपा शासन में आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर की भी दोगुनी है।

चुनाव पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई है। सभी नौकरियां सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि भाजपा सरकार का 5 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से असफल रहा है। 5 साल में तीन बार मुख्यमंत्री बदलने से यह साबित हो गया है कि भाजपा ने प्रदेश में कोई भी काम नहीं किया। इस मौके पर हेमंत बगड़वाल, खजान पांडे, प्रकाश पांडे, नरेश अग्रवाल, हाजी सोहेल, शशि वर्मा, विमला सनगुड़ी, सतनाम सिंह, संदीप भैसोड़ा, जाकिर हुसैन, राजेंद्र सुयाल, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रह।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!