भाजपा ने तय की पंचायत चुनाव की रणनीति - Shaurya Mail

Breaking News

भाजपा ने तय की पंचायत चुनाव की रणनीति

 भाजपा ने तय की पंचायत चुनाव की रणनीति

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 15 जून 2025

भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं मुख्यमंत्री के बीच हुई बातचीत के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्टी शीघ्र ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के चयन के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री आवास में पंचायत चुनावों के संदर्भ में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश टोली बैठक हुई, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल हुए।

बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए पार्टी के समर्थित प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही इस बार प्रत्येक प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने की योजना बनाई गई।

बैठक में निश्चित किया गया कि जैसे ही चुनाव तिथि और आरक्षण की अंतिम घोषणा होगी, पर्यवेक्षकों को क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा। जहां वह जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। जिस पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा क्षेत्र, समाज, वर्ग और पार्टी रणनीति के अनुसार विचार विमर्श उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। इसी तरह अधिकांश प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पर कमल खिलाने के लिए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!