Breaking News

भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने चमोली जिले में की ताबडतोड़ चुनावी जनसभाएं

 भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने चमोली जिले में की ताबडतोड़ चुनावी जनसभाएं

उत्तराखंड(गोपेश्वर),गुरुवार 18 अप्रैल 2024

गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने बुधवार को चमोली जिले के तीन स्थानों पर चुनावी सभाएं की। उन्होंने जिला मुख्यालय गोपेश्वर, विकास खंड नंदानगर और पोखरी में चुनावी जनसभा की। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं ऐसा विकास पिछली सरकारों के 60 सालों के कार्यकाल में नहीं हुआ है, इसलिए जनता मोदी पर अपना विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार विकास की बयार लेकर आयी है। तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर यह विकास और भी तेजी के साथ दिखायी देने लगेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देकर संसद तक पहुंचाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें चमोली की जनता पर पूरा भरोसा है। हर बार चमोली ने भाजपा का साथ दिया है और इस बार भी भाजपा को अपना पूरा समर्थन देगी और अधिक से अधिक मतों से भाजपा उम्मीदवार को अपना मत देकर पूर्व की भांति ही भाजपा को अपना सहयोग देगी।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने कहा कि गढ़वाल से उनका पुराना नाता है। पहले भी वे यहां से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं और गढ़वाल के दुख-दर्द से भलीभांति परिचित हैं। पहले भी उन्हें उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला है और इस बार भी जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वे और अधिक तेज गति के साथ गढ़वाल और उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य करेंगे।

गोपेश्वर की जनसभा के बाद नंदानगर और पोखरी में भी जनसभा संबोधित की। इस दौरान रोड शो और जनसभा के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!