Breaking News

बड़ी खबर : खटीमा में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को मारी गोली, शिक्षक ने छात्राओं से की छेड़छाड़

 बड़ी खबर : खटीमा में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को मारी गोली, शिक्षक ने छात्राओं से की छेड़छाड़

उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के खटीमा में एक पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार पकड़िया गांव में मामूली कहासुनी के बाद पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताते हैं कि पिता-पुत्र में अक्सर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार सुबह भी दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई। जिसके बाद पिता ने उस पर गोली चला दी।

झनकट में शिक्षक ने छात्राओं से की छेड़छाड़

खटीमा क्षेत्र के आदर्श राजकीय इंटर कालेज झनकट में अंग्रेजी के प्रवक्ता ने कालेज की छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी। इससे हिंदूवादी संगठन एवं अभिभावक भड़क उठे। इसके विरोध में उन्होंने कालेज में शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा। शिक्षक के दूसरे समुदाय से होने के चलते प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने शिक्षक के निलंबन की संस्तुति कर दी है। इसके बाद लोग शांत हुए।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!