Breaking News

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा; खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर

 उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा; खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर

 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मुनस्यारी के होकरा में श्रद्धालुओं से भरी एक जीप खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि जीप में 10 लोग सवार थे। मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में जा गिरी। हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे है।

बागेश्वर से लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। जैसे ही वह होकरा के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि यह इलाका काफी दुर्गम है। यहां पहुंचने में रेस्क्यू टीम को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जीप करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे 9 लोगों की मौत हो गई।
भारी बारिश के कारण हुआ हादसा
लोगों का कहना है कि देर रात इस इलाके में भारी बारिश हुई है। जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई। सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। सभी ग्रामीण रेस्क्यू कर रहे हैं। पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक थाना नाचनी द्वारा अवगत कराया गया कि मसूरी -होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल के लिए पुलिस फोर्स नाचनी, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस व राजस्व टीम रवाना हो गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!