भीमताल बस दुर्घटना : मुख्यमंत्री ने दिए बेहतर इलाज और सघन चेकिंग के निर्देश - Shaurya Mail

Breaking News

भीमताल बस दुर्घटना : मुख्यमंत्री ने दिए बेहतर इलाज और सघन चेकिंग के निर्देश

 भीमताल बस दुर्घटना : मुख्यमंत्री ने दिए बेहतर इलाज और सघन चेकिंग के निर्देश

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 27 दिसम्बर 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे और भीमताल में हुए बस दुर्घटना के घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को पर्वतीय क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क हादसों को रोकने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रेफर करने और उनके परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के लाइसेंस और दस्तावेजों की सघन जांच की जाएगी। यातायात नियंत्रण के लिए भी कुमाऊं आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरतलब है कि इस बस हादसे में 05 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को हेली एम्बुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया। अन्य घायलों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में जारी है।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी, जिसमें उत्तराखंड परिवहन निगम से 05 लाख, सड़क सुरक्षा निधि से 02 लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 03 लाख रुपये शामिल हैं। गंभीर घायलों को 03 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 15 से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post