मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़।
मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़।
(महिला गिरोह की सरगना सहित , 6 गिरफ्तार)
उत्तराखंड (काशीपुर)
कुमाऊं मंडल उधम सिंह जिले के काशीपुर मे पुलिस ने एक दो मंजिला मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट गिरोह का खुलासा किया है। एसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से इस मकान में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने यहां दबिश दी और रैकेट से जुड़े महिलाओं व पुरुषों को गिरफ्तार किया। रवीश में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मकान में चल रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सूचना मिली की ढकिया गुलाबो छीना फार्म स्थित एक दो मंजिला मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना पर टांडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने मय कोर्स मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा। यहां चार महिलाएं अपने दो ग्राहकों से देह व्यापार को लेकर डील कर रहे थे । पुलिस ने सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से पुलिस ने तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।पकड़े गए आरोपियों में मूल रूप से मध्य प्रदेश की जबलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र और वर्तमान में काशीपुर की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाला विकास कुमार, काशीपुर के ढकिया कुंडेश्वरी निवासी प्रवीण सिंह और 4 महिलाएं शामिल हैं।एसपी ने बताया कि ढकिया गुलाब जीना फार्म निवासी 54 वर्षीय महिला इस देह व्यापार की मुखिया है। इसी के मकान में धंधा चल रहा था। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारियां जुटा रही है साथ ही पुलिस को इन लोगों से सूचना के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई हैं जिसमें ग्राहकों से संबंधित जानकारी एवं फोन नंबर भी प्राप्त हुए हैं।