बापू और शास्त्री के बताए मार्ग पर आगे चलने की आवश्यकताः अग्रवाल

बापू और शास्त्री के बताए मार्ग पर आगे चलने की आवश्यकताः अग्रवाल
ऋषिकेश, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन दोनों महापुरुषों द्वारा किए गए कार्यों को याद करने का है और संकल्प लेना का है कि जो मार्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री ने दिखाया था उस मार्ग पर आगे चलने की आवश्यकता है। स्वदेशी, स्वच्छता, देश भक्ति यह तमाम बातें महात्मा गांधी जी के विचारों को पढ़ने को मिलती है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की सादगी व उनके द्वारा देश को आगे ले जाने मे जो भूमिका निभाई गई वह कौन भूल सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि महात्मा गांधी और और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राम धुन रघुपति राघव राजा राम गा कर महात्मा गांधी जी का स्मरण किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, सरोज डिमरी, कविता साह, चेतन चौहान, अजीत कुमार, राजेश कुमार, राकेश शर्मा, सुमित पवार, अजीत वशिष्ठ, रघुवीर सिंह, धनंजय नौटियाल, राजेश थपलियाल, मुकेश गोयल, अनिल रयाल, भूपेंद्र कुमार, कौशल बिजलवान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।