बकरालवाला में पुल गिरा।

बकरालवाला में पुल गिरा।
उत्तराखण्ड (देहरादून) बुधवार 28 जुलाई 2021
रात भर से चल रही बारिश के चलते देहरादून में राजपुर रोड के समीप बकरावाला क्षेत्र में पुल क्षतिग्रस्त।सुबह बकरालवाला में भारी बारिश से उत्पन्न क्षति के कारण टूटे हुए पुल का निरीक्षण किया। मौके पर ही पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम के अधिकारियों को पुल के नव-निर्माण हेतु निर्देशित किया। शीघ्र ही इस पुल का निर्माण कार्य आरंभ होगा। पुल की स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने विगत दिनों पुल के दोनों तरफ दीवार का निर्माण करवाया था, जिसका मकसद स्पष्ट था कि पुल के गिरने पर किसी तरह का भी नुकसान ना हो।
बारिश के पानी निकासी हेतु पुल के निकट क्षेत्र में अधिकारियों को त्वरित गाटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जिससे कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
मौके पर पार्षद डॉ विजेंद्र पाल सिंह , नगर निगम के एक्स/एन अनुपम भटनागर , पीडब्ल्यूडी के जोशी , नगर निगम के जे.ई कर्मवीर सिंह एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।