बहुजन समाज पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी :मायावती
बहुजन समाज पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी :मायावती
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर किया बड़ा एलान । कहा कि यूपी और उत्तराखंड में बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर किया बड़ा एलान । कहा कि यूपी और उत्तराखंड में बसपा अपने दम पर लड़ेगी चुनाव । आगामी विधानसभा चुनाव में औवेसी की पार्टी से गठबंधन की चर्चाओं को उन्होंने सिरे से खारीज कर दिया। मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है।
इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी खंडन करती है। मायावती ने आगे लिखा कि- वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी की ओर से फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा 2022 का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी यानि अकेले ही लड़ेगी।
इससे पहले, मार्च महीने में भी मायावती ने यूपी में अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का किसी के साथ भी गठबंधन का अनुभव अच्छा नहीं रहा। हमारी पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता और हमारे मतदाता बेहद अनुशासित हैं।
देश की अन्य पार्टियों के साथ ऐसा नहीं है। मायावती ने कहा कि किसी के साथ भी गठबंधन में हमारा वोट तो उस पार्टी को स्थानांतरित हो जाता है, जबकि दूसरी पार्टी का वोट हमें नहीं मिल पाता है। यह बेहद ही खराब तथा कड़वा अनुभव है। भविष्य में हम किसी भी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे।
मायावती ने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया है। साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले सतीश चन्द्र मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।