Breaking News

खराब सड़कों की हालत की ओर मुख्यमंत्री ध्यान देंः धीरेंद्र प्रताप

 खराब सड़कों की हालत की ओर मुख्यमंत्री ध्यान देंः धीरेंद्र प्रताप

खराब सड़कों की हालत की ओर मुख्यमंत्री ध्यान देंः धीरेंद्र प्रताप

 

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने राज्य के 3 जिलों उधम सिंह नगर नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल का तूफानी दौरा करने के बाद आज यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि वे राज्य की सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने पर तुरंत ध्यान दें। क्योंकि यदि इन सड़कों की खराब हालत के चलते बड़ी दुर्घटनाएं होती है उसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।

 

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी सारे राज्य में सड़कें पूरी चमक दमक में दिखाई देती थी लेकिन आज जब बारिश को कुछ ही दिन हुए हैं सड़कों की ऐसी हालत हो गई है जिन रास्तों पर व्यक्ति 3 घंटे में 100 किलोमीटर लेता था 5 घंटे में सफर करना पूरा मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क मुख्य तौर पर विकास की मुख्य धारा होती है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस पर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए उन्होंने खेद व्यक्त किया कई सड़कों के मामले में खास तौर पर गढ़वाल की कई सड़कों के मामले में विगत सरकारों का ध्यान आकर्षित किया गया परंतु किसी भी मुख्यमंत्री ने इन सड़कों को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अब सतपाल महाराज राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री बन गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि सतपाल महाराज इस संबंध में जल्द कदम उठाएंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!