ऑडिशन में सांस्कृतिक दलों ने दिया प्रस्तुतिकरण  - Shaurya Mail

Breaking News
उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर अरविंद सिंह हयांकी की पूर्णकलिक नियुक्ति स्वागत कियागौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु देहरादून में प्रारंभ हुई भव्य गौ कथामाननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता एवं जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर प्रथमबार जनपद देहरादून में आयोजित किया गया आशा एवं फील्ड कार्मिकों के साथ सीधा संवादमहानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीमुख्यमंत्री धामी ने दृष्टि बाधित बच्चों संग केक काटकर मनाया जन्मदिन

ऑडिशन में सांस्कृतिक दलों ने दिया प्रस्तुतिकरण 

 ऑडिशन में सांस्कृतिक दलों ने दिया प्रस्तुतिकरण 

ऑडिशन में सांस्कृतिक दलों ने दिया प्रस्तुतिकरण 

 

देहरादून। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा प्रदेश के गढ़वाल मण्डल के जनपद-टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित जनपदों के लगभग 20 सांस्कृतिक दलों द्वारा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। 16 सितंबर को जनपद चमोली, पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग के सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण होगा जबकि 17 सितंबर को देहरादून जनपद के रायपुर एवं विकासनगर विकासखंड के सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण होगा तथा 18 सितंबर को चकराता, त्यूनी एवं कालसी विकासखंड के कलाकारों का प्रस्तुतीकरण होगा।

इस अवसर पर सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कहा है कि चयनित दलों के दल नायकों के लिए विभाग द्वारा शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। जिसमें उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित स्क्रिप्ट दी जायेगी, ताकि आगामी अक्टूबर से प्रदेश में संचालित योजनाओं का व्यापक जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत इन दलों के माध्यम से अपनी विधाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि स्थानीय बोली में भी इन दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।

सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन में निर्णायक मण्डल में कार्यक्रम में महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक, सूचना विभाग, के.एस.चौहान, विख्यात लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी, नरेन्द्र शर्मा, भारतखण्डे संगीत महाविद्यालय, डॉ. संतोष आशीष, सहायक निदेशक पी.आई.बी., भारत सरकार, अनिल भारती, आकाशवाणी आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!