Breaking News

हमला, गंभीर रूप से घायल 

 हमला, गंभीर रूप से घायल 

हमला, गंभीर रूप से घायल 

देहरादून/थराली। चमोली जिले के थराली तहसील अन्तर्गत सोल क्षेत्र में भालू का आतंक जारी है। इस क्षेत्र में ग्राम पंचायत बूंगा के राजस्व ग्राम गोपटारा तोक में भालू ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपटारा के शिक्षक पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

नाखोली, विकासखण्ड नारायणबगड़ निवासी भीमसिंह रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपटारा में शिक्षक के रूप में तैनात हैं। सोमवार की सबुह वह थराली से गोपटारा विद्यालय के लिए निकले। इसी दौरान लगभग साढ़े सात बजे रुईसांण से गोपटारा पैदल मार्ग पर पुलिंग बैंड गधेरे के पास अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। रावत ने बहादुरी दिखाते हुए भालू का डटकर मुकाबला किया, जिसके बाद भालू उन्हें घायलावस्था में छोड़कर भाग गया। गोपटारा निवासी प्रेमसिंह फरस्वाण व अन्य लोगों ने घायल शिक्षक भीम सिंह रावत को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

प्रेमसिंह फरस्वाण का कहना है कि घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि सोल क्षेत्र में भालू का आतंक लंबे समय से बरकरार है। कुछ दिनों पहले ग्राम बुरसोल में भालू ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। प्रशासन और वन महकमा कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!