समिति की बैठक में आपदा निधि प्रस्तावों को स्वीकृति - Shaurya Mail

Breaking News

समिति की बैठक में आपदा निधि प्रस्तावों को स्वीकृति

 समिति की बैठक में आपदा निधि प्रस्तावों को स्वीकृति

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 02 जनवरी 2026

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि और राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत प्राप्त प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

मुख्य सचिव ने विभागों को फंड और भौतिक प्रगति की नियमित समीक्षा, एमसीआर फॉर्मेट में रिपोर्टिंग और सिंचाई विभाग के कैनाल सुधार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ईएनसी पीडब्ल्यूडी को स्थायी सदस्य बनाने और बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए नॉर्म्स बनाने के भी निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने ईएनसी पीडब्ल्यूडी को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने और बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए मानक (नॉर्म्स) तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की प्राथमिकताएं उसकी स्थिति और प्रकृति के अनुसार तय की जाएं और जहां संभव हो, वेजिटेटिव प्रोटेक्शन वर्क को प्राथमिकता दी जाए।

साथ ही उन्होंने विभागाध्यक्ष सिंचाई को देहरादून के विभिन्न कैनाल सिस्टम के सुधार और मजबूतीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ.वी. षणमुगम, विनोद कुमार सुमन, आनन्द स्वरूप, अपर सचिव रंजना राजगुरु एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!