एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने देह व्यापार के धंधे में शामिल दो महिलाओं सहित चार को पकड़ा।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने देह व्यापार के धंधे में शामिल दो महिलाओं सहित चार को पकड़ा।
(व्हाट्सएप ग्रुप से देह व्यापार का धंधा, पेटीएम से पेमेंट )
व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देह व्यापार का कारोबार चलाने वाले गिरोह का रुद्रपुर पुलिस ने खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर देह व्यापार करने वाली 2 महिलाओ और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा रुद्रपुर शहर में अनैतिक देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है। जिनके द्वारा मोबाइलों के माध्यम से युवतियों की फोटो को वाट्सएप के माध्यम से भेज कर युवतियों के दाम लगाकर पैसे लेकर अनैतिक धंधा किया रहा है।
सूचना पर पुलिस गठित विशेष टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जनता इंटर कॉलेज के पास से चार लोगों को अनैतिक व्यापार करते पकड़ा।पकड़े गए आरोपी विप्लव, सुकुमार सरकार,प्रिया ,राखी है।