Breaking News

आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी की मां ने छोड़ी YSR कांग्रेस

 आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी की मां ने छोड़ी YSR कांग्रेस

आंध्र प्रदेश में 175 में से 150 सीटों के साथ मई 2019 में जगन की शानदार जीत के बाद आंध्र प्रदेश में वाईएसआर ने न केवल राज्य में अपनी पकड़ मजबूत की है। बल्कि सभी शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों पर भी अपना नियंत्रण बना लिया है। राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी की जमीन भी सूबे में खिसक गई है। लेकिन राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने और सत्ता संभालने के तीन साल के बाद अब रेड्डी परिवार में कलह के आसार नजर आ रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की मां वाई एस विजयम्मा ने पार्टी की मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वाईएसआरसीपी की सह-संस्थापक जगन की मां वाई एस विजया लक्ष्मी ने पार्टी के मानद अध्यक्ष के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह बेटी वाई एस शर्मिला रेड्डी की मदद करने के लिए खुद को समर्पित करना चाहती हैं।

इस्तीफे का ऐलान करते हुए विजयम्मा ने कहा कि शर्मिला अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए तेलंगाना में अकेले लड़ाई लड़ रही हैं। मुझे उसका समर्थन करना होगा। मैं इस दुविधा में थी कि क्या मैं दो राजनीतिक दलों (दो राज्यों में) की सदस्य हो सकती हूं। वाईएसआर कांग्रेस के मानद अध्यक्ष पद पर बने रहना मेरे लिए मुश्किल है।

अपनी बेटी शर्मिला की पार्टी में शामिल होने के लिए वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। शर्मिला पड़ोसी राज्य में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की कमान संभाल रही हैं। विजयम्मा ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि वह हमेशा जगनमोहन रेड्डी के करीब रहेंगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!