Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

दिवालिया हुआ अमेरिका का बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली, क्या फिर 2008 वाले दिन देखेगी दुनिया?

 दिवालिया हुआ अमेरिका का बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली, क्या फिर 2008 वाले दिन देखेगी दुनिया?

अमेरिका में एक बार फिर से बैंकिंग संकट सामने आया है। अमेरिकी रेगुलेटर्स ने देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक सिलिकॉन वैसी बैंक को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को बैंक का रिसीवर नियुक्त किया है। एफडीआईसी ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक का मुख्य कार्यालय और सभी शाखाएं 13 मार्च को फिर से खुलेंगी और सभी बीमित जमाकर्ताओं को सोमवार सुबह तक अपनी बीमाकृत जमा राशि तक पूरी पहुंच होगी। लेकिन एफडीआईसी के अनुसार, 2022 के अंत तक बैंक के 175 बिलियन डॉलर के डिपॉजिट में से 89% का बीमा नहीं किया गया था, और उनके भाग्य का निर्धारण होना बाकी है।

एफडीआईसी को बैंक का रिसीवर नियुक्त किया

वित्तीय सुरक्षा और नवाचार के कैलिफोर्निया विभाग ने शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया। नियामक ने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प को रिसीवर के रूप में नियुक्त किया। वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी Roblox Corp RBLX.N और स्ट्रीमिंग डिवाइस बनाने वाली कंपनी Roku Inc (ROKU.O) जैसी कंपनियों ने कहा कि उनके पास बैंक में करोड़ों जमा हैं। करीब ढाई साल में ये दूसरी बार है, जब एफडीआईसी इंश्योर्ड बैंक बंद हुआ है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में अलमेना स्टेट बैंक पर भी ताला लग गया था।

दूसरे बैंकों की चिंता बढ़ी

सिलिकॉन वैली बैंक देश के सबसे बड़े बैंकों की तुलना में छोटा है और ये देश का 16वां बड़ा बैंक है। इसकी $209 बिलियन की संपत्ति जेपी मॉर्गन चेस में $3 ट्रिलियन से अधिक के बराबर है। लेकिन बैंक रन तब हो सकता है जब ग्राहक या निवेशक घबरा जाएं और अपनी जमा राशि निकालना शुरू कर दें। शायद इस सप्ताह के अंत में सबसे तात्कालिक चिंता यह थी कि सिलिकॉन वैली बैंक की विफलता अन्य बैंकों के ग्राहकों को डरा देगी।

कब से शुरू होंगी बैंकिंग गतिविधियां

ऑनलाइन बैंकिंग और अन्य सेवाओं सहित 13 मार्च से बैंकिंग गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी। सिलिकॉन वैली बैंक के आधिकारिक चेक क्लियर होते रहेंगे। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस एक्ट के तहत एफडीआईसी ये सुनिश्चित करने के लिए एक डीआईएनबी बना सकता है कि ग्राहकों की उनके बीमित फंड तक पहुंच बनी रहे। रिसीवर के रूप में एफडीआईसी बाद में निपटान के लिए सिलिकॉन वैली बैंक की सभी संपत्तियों को बनाए रखेगा।

 2008 का दौर फिर से आएगा

सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद लोगों को 2008 की याद आने लगी है। बैंकिंग फर्म लेहमन ब्रदर्स के चलते साल 2008 में अमेरिका को सबसे बड़े बैंकिंग क्राइसिस से गुजरना पड़ा था। सिर्फ अमेरिका नहीं पूरी दुनिया मंदी की चपेट में आ गई थी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!