सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सुधारीकरण कार्यों के साथ ही लोक संस्कृति एवं पांरपरिक कला से जोड़कर किया जाएगा चौराहों का सौन्दर्यीकरण - Shaurya Mail

Breaking News

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सुधारीकरण कार्यों के साथ ही लोक संस्कृति एवं पांरपरिक कला से जोड़कर किया जाएगा चौराहों का सौन्दर्यीकरण

 सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सुधारीकरण कार्यों के साथ ही लोक संस्कृति एवं पांरपरिक कला से जोड़कर किया जाएगा चौराहों का सौन्दर्यीकरण

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 22 नवम्बर 2024

जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शहर में भ्रमण के दौरान पर यातायात व्यवस्था सुधार हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत चौराहों के सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण किये जाने के दृष्टिगत कार्य योजना तैयार की जा रही है। जहां चौराहों के सुधारीकरण से यातायात व्यवस्थाएं सुगम बनेंगी वहीं चौराहों राज्य के पारम्परिक स्थलों के अनुसार विकसित एवं सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। हार्ट ऑफ द सिटी में 03 मुख्य जगह दिलाराम चौक, साई मंदिर, जंक्शन, कुठाल गेट पर स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु व्यापक योजना तैयार की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क का सुधार किया जाएगा, साथ ही चौक निर्माण में राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुई कला के माध्यम से चौराहों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। लोक परंपरा एवं सांस्कृतिक धरोहर एवं धार्मिक एवं रमणीक स्थलों की कलाकृति के साथ आंदोलनकारी की स्मृति। वहीं नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के के निर्देशों के क्रम में शहर का निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़कों एवं चौराहों के सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण की योजना बनाई गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!