महिलाओं हेतु नये टॉयलेट निर्माण के साथ ही शहर में अन्य टॉयलेट को भी करें मॉडिफाई : डीएम - Shaurya Mail

Breaking News

महिलाओं हेतु नये टॉयलेट निर्माण के साथ ही शहर में अन्य टॉयलेट को भी करें मॉडिफाई : डीएम

 महिलाओं हेतु नये टॉयलेट निर्माण के साथ ही शहर में अन्य टॉयलेट को भी करें मॉडिफाई : डीएम

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 28 नवम्बर 2024

देहराूदन शहर के पल्टन बाजार एवं अन्य स्थलों में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपने कार्यालय कक्ष में रेखीय विभागों के साथ बैठक लेते हुए शहर में पिंक शौचालय की कवायद शुरू करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं की सुविधा हेतु पिंक टायलेट निर्माण किये जाने अति आवश्यक है, जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है, कुछ स्थान चिन्हित भी कर लिए गए हैं।
सम्बन्धित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंक टायलेट हेतु राजीव गांधी काम्पलेक्स, गेलॉर्डशूज के समीप, कोतवाली रमेश बुक डिपो के समीप, डिस्पेंसरी रोड पार्किंग स्थल के समीप, राजा रोड, राजा रोड-2, तहसील चौक, तहसील फुटब्रीज के समीप स्थान चिन्हित किये गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहां-2 पर स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं कि तत्काल कार्य योजना तैयार करें। साथ ही निर्देशित किया अन्य स्थलों का भी चयन कर लिया जाए जहां पर महिला टॉयलेट बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। विशेषकर बाजरों में जहां आमजन खरीदारी करने आते हैं तथा टॉयलेट न होने की वजह से असुविधा का सामना करते है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया जिन स्थानों पर शौचालय पहले से विद्यमान है तथा मरम्मत की जानी है, ऐसे स्थानों पर कार्ययोजना तैयार करते हुए तत्काल मरम्मत की कार्यवाही करें जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाले टॉयलेट की मरम्मत करते हुए ठीक कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील मोहन नौटियाल सहित सम्बन्धित चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवं समति के सदस्य उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!