Almora: सुयाल नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत,शव बरामद
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के विश्वनाथ क्षेत्र से तब सनसनी फैल गई जब यहाँ किशोर और किशोरी के डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि दो बच्चे 17 वर्षीय भावना व 16 वर्षीय आदित्य निवासी बख अल्मोड़ा की नदी में डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना देर रात लगी। जिसके बाद सूचना पर पंहुची पुलिस व एसडीआरएफ ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं रात करीब 1 बजे विश्वनाथ से करीब डेढ़ किमी दूरी पर नदी से दोनों के शव बरामद कर लिए गए है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित किया गया। शव मोर्चरी में रखे गए हैं। पोस्टमार्टम अभी नहीं हुआ है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा दोनों भाई बहन सोमवार दोपहर से लापता थे। सोमवार देर रात समय लगभग 10:30 बजे पुलिस चौकी धारानीला द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली कि धारानौला चौकी क्षेत्र में दो लोग नदी में डूब गए हैं जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना पर उनि राजेश जोशी एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के साथ आवश्यक उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए गहन सर्चिंग के दौरान दोनों भाई बहन के शव को बरामद कर लिया गया जिसके उपरांत दोनों के शवों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। यहाँ सुयाल नदी में सगे नाबालिग भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। देर रात सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया। रात करीब 1 बजे विश्वनाथ से करीब डेढ़ किमी दूरी पर नदी से दोनों के शव बरामद कर लिए गए है। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक ग्राम बख के रहने वाले हैं। मंगलवार पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।