Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को लगाएं इन खास चीजों का भोग, धन-दौलत से भर जाएगा घर! - Shaurya Mail

Breaking News

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को लगाएं इन खास चीजों का भोग, धन-दौलत से भर जाएगा घर!

 Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को लगाएं इन खास चीजों का भोग, धन-दौलत से भर जाएगा घर!

सोमवार 28 अप्रैल 2025

पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाते हैं। इसे अखा तीज और युगादि तिथि के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन खासतौर पर धन, समृद्धि, और अच्छे कार्यों की शुरुआत के लिए माना जाता है। इसलिए लोग सोना, चांदी और पीतल जैसी धातु खरीदते हैं। इस दिन मुख्य रूप से धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वहीं इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंदीदा व्यंजनों से भोग लगाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होती है।

अक्षय तृतीया कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया यानी वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर होगी। वहीं तिथि का समापन अगले दिन 30 अप्रैल को 2 बजकर 12 मिनट पर होगा उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा।

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त 3 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। ऐसे में भक्तों को पूजा करने के लिए कुल 6 घंट 37 मिनट का समय मिलेगा। इस दौरान भक्त मां लक्ष्मी को उनका प्रिय भोग चढ़कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।

मां लक्ष्मी को लगाएं इन चीजों का भोग

माता लक्ष्मी के खीर अत्यंत प्रिय हैं. ऐसे मां अक्षय तृतीया के दिन पूजा में केसर की खीर का भोग अर्पित कर सकते हैं। मान्यता है कि देवी लक्ष्मी को चावल, दूध के साथ केसर, इलाइची और मेवे डालकर बनी खीर का भोग लगाना चाहिए, घर-परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

श्रीफल

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के श्री फल यानी नारियल विशेष रूप से अर्पित करना चाहिए। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है  इसके अलावा अक्षय तृतीया पर नारियल से बनी मिठाइयों का भी भोग लगाया जा सकता है। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

सफेद रंग की मिठाइयां

अक्षय तृतीया के दिन सफेद रंग की मिठाइयां जैसे रबड़ी, पेठे की मिठाई या बर्फी आदि अर्पित करनी चाहिए, सफेद रंग को पवित्रता और सौम्यता का प्रतीक माना जाता हैं। ऐसे में माता को सफेद रंग की चीजें अर्पित करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

हलवा

मां लक्ष्मी की पूजा में सूजी या आटे का हलवा भी अर्पित करना शुभ होता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी को हलवे का भोग लगाने से घर में धन-धान्य की बरकत होती है। साथ ही परिवार में खुशहाली और आपसी प्रेम भी बरकरार रहता है।

कमल गट्टा

धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां लक्ष्मी को कमल गट्टा अति प्रिय हैं. कहते हैं कि देवी लक्ष्मी को कमल गट्टे अर्पित करने से वह शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं। साथ ही ऐसा करने से व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है और धन से जुड़ी सभी समस्याएं भी दूर होती हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!