Breaking News

एग्नेस कुंज  सोसाइटी की महिलाओं ने राशन किट व दवाइयाँ बांटी।

 एग्नेस कुंज  सोसाइटी की महिलाओं ने राशन किट व दवाइयाँ बांटी।

एग्नेस कुंज  सोसाइटी की महिलाओं ने राशन किट व दवाइयाँ बांटी ।

आज 15 जून 2021 को एग्नेस कुंज सोसाइटी होप – प्रोजेक्ट टी. आई. (fsw) द्वारा महिलाओं को राशन किट व दवाइयाँ बांटी गई। प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आइजेकर ने बताया कि एग्नेस कुंज सोसाइटी होप – प्रोजेक्ट टी. आई. (fsw) से जुड़ी सभी महिलाएं जो कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते लॉकडाउन के कारण कार्य करने में असमर्थ है उन्हें अर्थिक रूप व शारीरिक रूप बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए हमारी संस्था एग्नेस कुंज सोसाइटी मदद के लिए आगे आकर जरूरत मंद महिलाओं को होम आईसोलेशन किट, मेडिकल किट, ड्राई राशन किट,सेनेटाईजर व मास्क वितरण किया गया।

उनकी किट में दवाइयाँ, आटा, दाल, चावल, मसाले, अचार चाय पत्ती आदि जरूरत का सभी समान रखा गया।
संस्था के स्टाफ श्री स्टीफन मसीह ने सभी HRG कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी वेक्सीन जरूर लगवाए, बिना काम के घर से बाहर न निकले, मास्क जरूर पहनें, सेनेटाईजर का उपयोग करें।
इस कार्यक्रम में श्री स्टीफन मसीह, श्री संजीव, आइजेकर, श्री धीरेन्द्र रावत, श्री अनुज, रिकी मैखुरी, अमन, शहनाज, दुर्गेश्वरी, रूकमा, मदन साहसी आदि अन्य उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!