आंदोलनकारी मंच का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की

आंदोलनकारी मंच का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की
ऋषिकेश, मनीषा वर्मा। आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच का एक प्रतिनिधिमंडल श्री संजय शास्त्री जी के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत जी से मिला। उनसे प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत की। श्री तीरथ सिंह रावत जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह बहुत जल्दी ही मुख्यमंत्री जी से समय लेकर इस विषय पर बात करेंगे। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वास्तव में राज्य आंदोलनकारियों के बदौलत आज हम सबको उत्तराखंड की जनता की सेवा करने का मौका मिला इसलिए हमें उनके संघर्षों एवं शहादत को भूलना नहीं चाहिए। निश्चित तौर पर आंदोलनकारियों के संघर्षों के बदौलत बहुत लोगों को समाज में सेवा करने का मौका मिला, अगर उत्तराखंड राज्य ना मिलता तो इतनी बड़ी संख्या में नेताओं को जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त नहीं होता इसलिए हमारा भी परम कर्तव्य बनता है। कि राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को मद्दे नजर रखते हुए सहर्ष उन पर विचार किया जाए तथा ठोस निर्णय लेकर राज्य आंदोलनकारियों की पक्ष में कार्य हो । प्रतिनिधिमंडल में संजय शास्त्री, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह, मेवाड़ श्रीमती सरोज डिमरी, श्रीमती रीना शर्मा आदि मौजूद थे।