Breaking News

चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार

 चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 22 अप्रैल 2024

उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार का दौर जारी है। चुनाव में मतदान प्रतिशत घटने के लिए दोनों पार्टियां एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर जहां मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने इस बार भाजपा के पक्ष में मतदान किया, उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं वहीं उन्होंने चुनाव में मतदान प्रतिशत घटने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा जो भी मत प्रतिशत घटा है वह कांग्रेस के नेताओं का लोकसभा चुनाव में हार मान लेने की वजह से घटा है। जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए महेंद्र भट्ट पर तंज कसा। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने भाजपा अध्यक्ष के बयान को लेकर कहा कि बे-बुनियाद बयान दे रहे हैं। जनता का समर्थन इस बार भाजपा को नहीं मिला और भाजपा ने 5 लाख के अंतर से जीतने जो सपने के देखे रहे थे, वह कहीं ना कहीं असफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। भाजपा हार की बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत घटा है, अब भाजपा को जीत के भी लाले पड़ गए हैं, मगर अब हार ठीकरा कांग्रेस पार्टी पर फोड़ना चाहते हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!