Breaking News

भगवान श्रीराम के ‘पुष्पक’ के बाद आज फिर अयोध्या में उतरेगा विमान

 भगवान श्रीराम के ‘पुष्पक’ के बाद आज फिर अयोध्या में उतरेगा विमान

नई दिल्ली,शनिवार 30 दिसंबर 2023

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अयोध्याधाम के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान आज महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी। इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर पहुंचेंगे। आशुतोष शेखर का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्याधाम के श्री रामवल्लभाकुंज जानकी स्थान का अनुयायी है।

इंडिगो की यह उड़ान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर बाद 2:40 बजे रवाना होगी और 4:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इससे पहले परीक्षण के तौर पर तो विमान अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतरे हैं, लेकिन यात्रियों को लेकर अयोध्या जाने वाली यह पहली उड़ान होगी। आशुतोष शेखर के को- पायलट के रूप में निखिल बक्शी होंगे। यह फ्लाइट कितने सीटर होगी, यह अभी साफ नहीं हो सका है।

धार्मिक ग्रंथों में यह वर्णन है कि लंका पर विजय के बाद पहला ‘पुष्पक’ विमान अयोध्या की धरती पर भगवान रामचंद्रजी को लेकर उतरा था। अब उनके भक्तों को लेकर शनिवार को पहला विमान उतरेगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!