आमिर खान-किरण राव 15 साल बाद अलग हुए - Shaurya Mail

Breaking News

आमिर खान-किरण राव 15 साल बाद अलग हुए

 आमिर खान-किरण राव 15 साल बाद अलग हुए

आमिर खान-किरण राव 15 साल बाद अलग हुए

आमिर खान-किरण राव 15 साल बाद अलग हुए:दोनों ने स्टेटमेंट जारी करके कहा- अब हम पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि परिवार की तरह होंगें

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की दूसरी शादी भी टूट चुकी है। उन्होंने शादी के 15 साल बाद पत्नी किरण राव से आपसी सहमति से तलाक लेने की घोषणा कर दी है। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है।

दोनों ने लिखा, ’15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं। हम बेटे आज़ाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे।

हम फिल्मों और अपने पानी फाउंडेशन के अलावा उन सभी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करते रहेंगे जिनमें हमारी रूचि होगी। हमारे दोस्तों और परिवारों को शुक्रिया जिन्होंने हमें इस दौरान अपना लगातार सपोर्ट किया, उनके समर्थन के बिना हम ये फैसला लेने में सक्षम नहीं हो पाते। हम अपने शुभचिंतकों से ये आशा करते हैं कि वो हमारी तरह इस तलाक को एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखें।

तलाक पर आमिर और किरण द्वारा जारी किया गया ऑफिशियल स्टेटमेंट

‘लगान’ के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात

एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि किरण से उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी जब वो एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं।

आमिर ने कहा था- ‘एक दिन किरण का फोन आया और उससे 30 मिनट बात की। किरण से हुई बातचीत के बाद जाने क्यों मैं खुशी के मारे उछल गया था। मैं अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था। उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया था। 1-2 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया और हम साथ भी रहे। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं उसके बिना अपनी लाइफ सोच नहीं सकता हूं। उसमें सबसे अच्छी बात ये है कि वो एक स्ट्रॉन्ग महिला है। फिर मैंने अपने रिश्ते को नाम दिया और शादी कर ली’।

सरोगेसी से हुआ था बेटे का जन्म

किरण और आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है और वह 10 साल का है। आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ था। किरण को कंसीव करने में दिक्कत होने की वजह से सरोगेसी का फैसला लिया गया था जिसके बाद आजाद का जन्म 2011 में हुआ।

रीना दत्ता से आमिर ने पहली शादी की थी जो कि 16 साल टिकी।

2002 में टूटी थी पहली शादी

आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी। आमिर जब ‘क़यामत से क़यामत तक’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। 18 अप्रैल, 1986 को हुई शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में इनका तलाक हो गया था। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी आइरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते है।

किरण को पाने के लिए आमिर ने चुकाई थी मोटी रकम

फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर किरण राव अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। किरण राव एक्टर आमिर खान की दूसरी पत्नी है। किरण और आमिर ने साल 2005 में शादी की थी। किरण को अपना लाइफपार्टनर बनाने के लिए आमिर खान को भारी रकम चुकानी पड़ी थी।

बचपन की दोस्त से आमिर ने की थी शादी

आमिर खान ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त रीना से की थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी के लिए दोनों के ही परिवारवालें राजी नहीं थे लेकिन एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्त आमिर और रीना ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला लिया। शादी के कुछ साल बाद आमिर के परिवारवालों ने रीना को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया।

प्रीति जिंटा की वजह से आई दोनों के रिश्ते में दरार

आमिर और रीना की शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच दरार आ गई। इसकी वजह एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को बताया जाता है। दरअसल, फिल्म दिल चाहता है की शूटिंग वक्त दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। उस वक्त दोनों के अफेयर के चर्चें होने लगे। जब आमिर की पत्नी रीना के कानों तक यह खबर पहुंची तो उन्होंने पति से अलग रहने का फैसला ले लिया। इस तरह रीना आमिर से अलग रहने लगी।

किरण को पाने के लिए चुकानी पड़ी भारी रकम

फिल्म लगान के सेट पर आमिर खान और किरण की मुलाकात हुई। किरण राव उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहीं थीं। शादीशुदा आमिर किरण राव के चार्म में ऐसे गिरफ्तार हुए कि किरण के लिए अपने पहली पत्नी को तलाक देने के लिए भी राजी हो गए। शादी के 16 साल बाद आमिर और रीना का तलाक हो गया। रीना से अलग होना आमिर को काफी महंगा पड़ा। खबरों की माने तो आमिर को रीना को तकरीबन 50 करोड़ रुपए एलुमनी ( निर्वाह धन) के तौर पर देने पड़े थे। उस वक्त का सबसे महंगा तलाक माना गया था।
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था, एक बार मुझे किरण का फोन आया। किरण से करीब मैंने आधे घंटे बात की। उससे बात करके मुझे अच्छा लग रहा था। उस कॉल के बाद हमने एक दूसरे को डेट करने का फैसला किया। लंबे समय की दोस्ती के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि उसके बिना मेरी कोई जिंदगी नहीं है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!