चारधाम यात्रा के लिए चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर - Shaurya Mail

Breaking News

चारधाम यात्रा के लिए चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर

 चारधाम यात्रा के लिए चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 25 जनवरी 2026

चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों का पृथक कैडर बनाया जाएगा। इसके लिए शीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को अपने शासकीय आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित आवश्यक पदों को सम्मिलित करते हुए पृथक कैडर गठित किया जाएगा, जिसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।

इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेजों से बॉण्डधारी एमबीबीएस चिकित्सकों के स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम के लिए एक पृथक अध्ययन नीति तैयार की जाएगी। साथ ही विभिन्न श्रेणियों के चिकित्साधिकारियों की विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) आगामी 10 फरवरी तक सम्पन्न कराकर उन्हें समय पर पदोन्नति का लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डॉ. रावत ने बताया कि बॉण्डधारी चिकित्सकों के पीजी कोर्स के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए अलग से अध्ययन नीति बनाई जाएगी। पीजी कोर्स के लिए जाने वाले चिकित्सकों की रिक्ति की पूर्ति के लिए 250 चिकित्सकों का एक रिजर्व पूल बनाए जाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाया जाएगा।

लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट पदों के पुनर्गठन, स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक कैडर, प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन के गठन तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के पृथक कैडर से संबंधित प्रस्ताव भी शीघ्र कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के उच्चीकृत एवं नवसृजित उप-जिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नए पदों के सृजन का प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिससे आम जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित बजट के आय-व्यय की समीक्षा करते हुए समयबद्ध व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी चिकित्सा इकाइयों एवं मेडिकल कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने, अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, स्वच्छता बनाए रखने तथा मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित बिलों के भुगतान एवं गोल्डन कार्ड धारकों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव सचिन कुर्वे, महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. अजय कुमार आर्य, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. सी.एम.एस. रावत, चिकित्सा शिक्षा अपर निदेशक डॉ. आर.एस. बिष्ट, संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत मोहन जौहरी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!