Breaking News

लोहाघाट में मकान के ऊपर गिरा देवदार का विशालकाय पेड़ बाल-बाल बचा हादसा

 लोहाघाट में मकान के ऊपर गिरा देवदार का विशालकाय पेड़ बाल-बाल बचा हादसा

 

लोहाघाट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आए दिन हादसे हो रहे हैं। अब एक भारी भरकम देवदार का पेड़ एक मकान के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
सोमवार को लोहाघाट की आदर्श कॉलोनी के होली ग्राउंड के पास देवदार का एक विशालकाय पेड़ अचानक एक मकान के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि भवन खाली था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ गिरने से भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पेड़ की चपेट में आने से एक वाहन बाल बाल बच गया। पेड़ गिरने से आदर्श कॉलोनी मोटर मार्ग बंद हो गया है। देवकृपा ही रही कि उस वक्त सड़क पर कोई वाहन या पैदल नहीं चल रहा था। पेड़ की चपेट में आने से बिजली का खंभा भी टेढ़ा हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत विभाग ने क्षेत्र की बिजली काट दी है। सूचना मिलने पर लोहाघाट के राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया तथा एफएसएसओ जगदीश तिलारा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पेड़ को काट कर मौके से हटाया। क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि अभी भी क्षेत्र में कई देवदार के पेड़ जानलेवा बने हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से खतरा बने पेड़ों के निस्तारण की मांग की है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!