Breaking News

आज उत्तराखंड में कोरोना के  1560 नए मामले.

 आज उत्तराखंड में कोरोना के  1560 नए मामले.

आज उत्तराखंड में कोरोना के  1560 नए मामले

 

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहें है, एकतरफ आज चुनावों की घोषणा हुई है तो वही कोरोना के मामलों में राज्य ने बम्पर बढ़ोतरी दर्ज की है जो की चिंता का विषय है , कोरोना के राज्य में आज 1560 मामले. कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 1560 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 349472 हो गयी है. प्रदेश में आज 0 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 3254 है तो वहीँ आज 270 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा 52, बागेश्वर 13, चमोली 8, चम्पावत 46, देहरादून 537, हरिद्वार 303, नैनीताल 404, पौड़ी 24, पिथौरागढ़ 82, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी 28, उधमसिंह नगर 37 और उत्तरकाशी में 20 मरीज मिले हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!