Breaking News

अल्मोड़ा में 9 जनवरी को होने वाली प्रियंका गांधी की रैली स्थगित

 अल्मोड़ा में 9 जनवरी को होने वाली प्रियंका गांधी की रैली स्थगित

अल्मोड़ा में 9 जनवरी को होने वाली प्रियंका गांधी की रैली स्थगित

देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस ने 9 जनवरी को अल्मोड़ा में प्रस्तावित राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रैली स्थगित कर दी है। इसकी जानकारी बुधवार देर शाम हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें रैली को लेकर गुरुवार को अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेनी थी।

हल्द्वानी स्वराज आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तराखंड सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा का स्वागत किया गया। इस दौरान सह प्रभारी ने कहा कि अल्मोड़ा में प्रस्तावित रैली के स्थगन की जानकारी उन्हें एआईसीसी से मिली है। इंदौरा ने कहा कि आज देशभर में एक ही बात सुनाई दे रही है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता की मेहनत का ये फल है। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार बिल्कुल अच्छा काम नहीं कर रही हैं। इसी के चलते साढ़े चार साल में 3 सीएम बदलने पड़े।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!