हंसा धनाई क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
हंसा धनाई क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
देहरादून, रायपुर स्थित खेल स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित हंसा धनाई क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहला दिन यलो और रेड टीम के नाम रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैचों में जीत दर्ज की।
डीजीपी अशोक कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद पहला मैच पिंक और यलो टीम के बीच खेला गया। पिंक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 81 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि यलो टीम ने 16.3 ओवर में 82 रन बनाकर दस विकेट से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में ब्लू टीम और रेड टीम के बीच टक्कर हुई। रेड टीम ने 18 ओवर में सात विकेट खोकर 101 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब देने मैदान में उतरी ब्लू टीम 18 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 93 रन पर सिमट गई। रेट टीम ने 8 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान शहीद राज्य आंदोलनकारी स्व.हंसा धनाई के पति भगवान सिंह धनाई, अध्यक्ष जोत सिंह, सचिव महीम वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, विजय प्रताप मल्ल, धीरज खरे, अमित पांडे, सुनील चौहान आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता अगले रविवार को संपन्न होगी।