Breaking News

प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले

 प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले

प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले

 

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 14 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 176 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 11827 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। नौ जिलों बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा में दो, चंपावत में तीन, देहरादून में आठ और पौड़ी में एक संक्रमित मरीज मिला है।

 

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343787 हो गई है। इनमें से 330085 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7398 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!