Breaking News

नम आंखों से शहीद नायक हरेंद्र को दी गयी अंतिम विदाई

 नम आंखों से शहीद नायक हरेंद्र को दी गयी अंतिम विदाई

नम आंखों से शहीद नायक हरेंद्र को दी गयी अंतिम विदाई

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए नायक हरेंद्र सिंह का मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को उनके गांव पीपलसारी का मार्ग बाधित होने के कारण उनका पार्थिव शरीर गांव नहीं ले जाया जा सका था। ऐसे में पार्थिक शरीर को रिखणीखाल अस्पताल में रखा गया था, जहां क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट हवाई अड्डे से सेना के विशेष वाहन से लैंसडाउन लाया गया था।  सोमवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव पीपलसारी ले जाया जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध होने के चलते यह संभव नहीं हो पाया, जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को रिखणीखाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था। वहीं, सेना और प्रशासन के अधिकारी भी बारिश थमने के इंतजार में घंटों तक रिखणीखाल में डेरा जमाए रहे, जिसके बाद मंगलवार सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव ले जाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!