Breaking News

मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध, चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

 मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध, चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध, चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हरिद्वार। हरकी पैड़ी की सुरक्षा में चोरों ने बड़ी सेंध लगाई है। देर रात चोरों ने एक मंदिर के दानपात्र से पैसे और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। वहीं, पुलिस की तत्परता से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देररात की है। जहां चोरों ने मौका देखकर हरकी पैड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के दानपत्र और सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया। वहीं, चोरी की यह पूरी वारादत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद से पुलिस ने चोरी की धरपकड़ के लिए आसपास के थाना और पुलिस चौकियों में इसकी सूचना दी थी। वहीं, पुलिस की तत्परता से चोर को हरिद्वार रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!