Breaking News

डेंगू मच्छर का लार्वा नष्ट किया

 डेंगू मच्छर का लार्वा नष्ट किया

डेंगू मच्छर का लार्वा नष्ट किया

 

देहरादून,आज स्वास्थ्य विभाग एवं, नगर निगम देहरादून की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित / संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया। सभी डेंगू प्रभावित/ संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा ह,ै पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आज जनपद देहरादून में 05 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जिनमें 01 महिला उम्र 31 वर्ष निवासी माजरी माफी मोहकमपुर देहरादून जो श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती है जिसकी स्थिति ठीक है तथा 04 पुरुष जिनकी उम्र 24 ,26 ,56 तथा 60 वर्ष जो जीएमएस रोड, साईं लोक, मेहूवाला एवं सीमा द्वार के रहने वाले हैं जो अपने घर पर हैं इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल 49 डेंगू रोगी पाए गए हैं जिनकी स्थिति ठीक है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!