Breaking News

अस्पताल में 4300 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू

 अस्पताल में 4300 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू

अस्पताल में 4300 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू

हल्द्वानी, शहर के डा सुशीला तिवारी और सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में 4300 लीटर प्रति मिनट (एलपीएल) क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का शुभारंभ हो गया। गुरुवार को दोनों अस्पतालों के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का विधिवत शुभारंभ हुआ।

डा. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में 485.88 लाख की लागत से तीन हजार एलपीएल क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट राज्य सरकार के वित्तीय सहयोग से बनाया गया है। एसटीएच में ही पीएम केयर्स फंड से 94.40 लाख की लागत से 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, एसडीएम मनीष कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक दुम्का ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनने से मरीजों को सुविधा होगी। अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए दूसरे प्लांट पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।

बेस अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, अस्पताल के सीएमएस आदि ने प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों जगह पर एलईडी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश से ऑनलाइन माध्यम से संबोधन कर रहे थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!